छपरा/डोरीगंज. बुधवार सुबह आरा-छपरा पुल पर एक बड़ा सड़क हादसा टल गया. पुल पर बालू लदे ट्रक और आरा से छपरा की ओर जा रही तिवारी बस की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस टक्कर में ट्रक चालक और बस का एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान पूर्वी चंपारण निवासी मोहन राम (ट्रक चालक) और सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सीताराम (बस यात्री) के रूप में हुई है. दोनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. ट्रक चालक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद बस में सवार एक यात्री ने सदर अस्पताल में बताया कि ट्रक अपनी दिशा में सीधे आ रहा था. बस चालक ने तेजी से ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस टक्कर में दो-तीन यात्री चोटिल हुए, हालांकि केवल एक यात्री इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा. घटना के संबंध में ट्रक के खलासी ने बताया कि बस अत्यधिक तेज रफ्तार में थी. संयोग अच्छा रहा कि बस पुल से नीचे नहीं गिरी, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

