छपरा. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के वीआइपी गली मुहल्ले में टोटो पलटने से उस पर सवार दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में भगवान बाजार थाना क्षेत्र की रतनपुर मुहल्ला निवासी पूनम देवी व माया देवी शामिल हैं. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में घायलों ने बताया कि साहेबगंज से खरीदारी कर अपने घर जा रही थी कि तभी अचानक वीआइपी गली के समीप टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल रहा. स्थानीय लोगों ने दोनों घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए. वहीं टोटो चालक मौके से फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

