परसा. थाना क्षेत्र के कांड संख्या 332/24 के तहत पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में परसा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने लतरहियां गांव में छापेमारी अभियान चलाकर दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान लतरहियां गांव निवासी प्रवेश सहनी के पुत्र अखिलेश कुमार तथा लक्ष्मण सहनी के पुत्र बालेश्वर साहनी के रूप में की गयी है. दोनों पर पुलिस टीम पर हमला करने का आरोप है. जानकारी के अनुसार,एक वर्ष पूर्व दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन किया जा रहा था. तभी ग्रामीणों ने पुलिस दल पर पथराव कर दिया था, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी हल्के रूप से घायल हुए थे. इसके बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस के साथ अभद्रता और हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

