छपरा. सोनपुर जीआरपी थाने में पूर्व में दर्ज साइबर फ्रॉड के मामले में जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है. रेल एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने दो शातिर साइबर फ्रॉड को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बिछिया जंगल तुलसीराम गांव का राजेंद्र निषाद का पुत्र शुभम कुमार निषाद तथा कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र का सत्भरिया महुआ गांव के रामाशंकर लाल श्रीवास्तव का पुत्र पवन कुमार श्रीवास्तव बताया जाता है. इस संदर्भ में रेल डीएसपी मो शाहकार खां ने बताया कि दोनों शातिर साइबर फ्रॉड हैं. दोनों साइबर फ्रॉड व डिजिटल ठगी कर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे. फर्जी अकाउंट्स के जरिए पैसों का लेन-देन करते थे और कंपनियों के नाम पर जाली रसीदें लोगों को थमा देते थे. पुलिस ने उनके पास से डायरी और रजिस्टर भी बरामद किया है. कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी मिले हैं जिसमें कई अन्य पीड़ितों की जानकारी प्राप्त हुई है. वही चर्चित कंपनी चैंपियन सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी के नाम पर की गयी धोखाधड़ी से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के क्रम कई महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है. उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस आगे भी कार्रवाई में जुट गयी है. वहीं जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने आम जनता से अपील की है कि वह ऑनलाइन लेन-देन के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है