छपरा. नगर थाना क्षेत्र के खनुआ मुहल्ला में आपसी विवाद को लेकर हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण स्कूल के समीप मोहन नगर का राजू चौधरी का पुत्र सागर कुमार व मौना चौक का बचूली प्रसाद का पुत्र सनी कुमार है. इस मामले में अब तक कुल चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते 11 मई को खनुआ मुहल्ला में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद के बाद हुई थी. जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के दो व्यक्तियों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया था. इलाज के दौरान एक घायल की मृत्यु हो गयी. जबकि दूसरे घायल नेहाल कुरैसी के बयान के आधार पर नगर थाना कांड संख्या-250/25, दिनांक-12.05.25 के तहत मामला दर्ज किया गया था. प्राथमिकी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 (2), 115 (2), 125 (बी), 109, 103 (1), 352, 351 (2), तथा 3(5) बीएनएस के तहत आरोप लगाये गये हैं. वहीं पुलिस उन अभियुक्त के लिए भी लगातार छापेमारी कर रही है. टीम में सदर एसडीपीओ एक राज किशोर सिंह, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है