छपरा. छपरा जंक्शन के सेकेंड इंट्री प्लेटफार्म के निर्माण कार्यों को लेकर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार द्वारा कुछ दिन पूर्व निरीक्षण के दौरान बाउंड्री वॉल व अन्य कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया था. जिससे की प्लेटफार्म पर अनाधिकृत और बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से रोका जा सके, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित हो सके. उनके आदेश के बावजूद अब तक न तो बाउंड्री वॉल का कार्य पूरा हो सका है और न ही प्लेटफार्म संख्या छह व सात पर मूलभूत सुविधाओं का समुचित विस्तार हो पाया है.
प्लेटफार्म संख्या छह और सात पर यात्रियों के बैठने की व्यवस्था तो की गयी है, लेकिन शेडिंग का कार्य अधूरा रहने के कारण यात्रियों को धूप और बारिश व ठंड में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा यात्रियों के लिए खाने-पीने की सुविधाओं का भी अभाव बना हुआ है. वहां से खरीदारी के लिए या तो प्लेटफार्म के बाहर जाना पड़ता है. अन्यथा प्लेटफार्म संख्या एक पर आना पड़ता है. प्लेटफार्म छह पर स्टॉल की संख्या पर्याप्त नहीं होने के कारण यात्रियों को बाहरी दुकानदारों पर निर्भर रहना पड़ता है. यात्रियों का कहना है कि सेकंड इंट्री प्लेटफार्म को लेकर बड़े स्तर पर घोषणाएं की गयी है. लेकिन धरातल पर काम की रफ्तार बेहद धीमी है.पश्चिम दिशा के ऊपरगामी पुल का कार्य अधूरा
जंक्शन पर प्लेटफार्म संख्या छह से आठ तक पहुंचना यात्रियों के लिए लगातार मुश्किल बना हुआ है. जंक्शन के पूर्वगामी पुल से प्लेटफार्म संख्या आठ तक जाने के लिए तो ऊपरगामी पूल बना दिया गया, लेकिन पश्चिमी छोर स्थित ऊपरगामी पुल से प्लेटफार्म संख्या आठ तक पहुंचना बेहद कठिन साबित हो रहा है. पश्चिम दिशा की ओर प्लेटफार्म संख्या एक से 8 तक ऊपरगामी पुल का निर्माण कार्य अब तक अधूरा पड़ा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

