12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 कुख्यात अपराधियों को राज्य के दूसरे मंडल कारा में किया गया स्थानांतरित

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वच्छ माहौल में संपन्न कराने के लिए सारण जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं.

छपरा. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और स्वच्छ माहौल में संपन्न कराने के लिए सारण जिला प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. प्रशासन न केवल मतदान क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कर रहा है, बल्कि जेलों में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर भी सख्त नजर बनाये हुए है.

इसी क्रम में छपरा मंडल कारा में बंद 10 कुख्यात अपराधियों को राज्य के अन्य जिलों की जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया है. इस कार्रवाई से जहां प्रशासन ने राहत की सांस ली है, वहीं आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों में दहशत का माहौल है. ये सभी अपराधी हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी और संगठित अपराध जैसे गंभीर मामलों में आरोपित हैं. प्रशासन का मानना है कि इन अपराधियों की मौजूदगी से चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो सकती थी, इसलिए यह कदम उठाया गया है.

क्यों किया गया स्थानांतरण

जिलाधिकारी, सारण एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने रिपोर्ट में उल्लेख किया था कि इन अपराधियों के जेल में रहते हुए चुनावी माहौल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इसी अनुशंसा के आधार पर राज्य स्तर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इन सभी को अन्य केंद्रीय कारा में स्थानांतरित किया गया है. प्रशासन के अनुसार, ये अपराधी विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. विधि-व्यवस्था बनाये रखने और चुनावी शुचिता बरकरार रखने के लिए यह आवश्यक कदम उठाया गया है.

अब सीसीए और जिला बदर की भी कार्रवाई की तैयारी

जिला प्रशासन अब चुनाव से पहले सीसीए के तहत बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है. इस दायरे में ऐसे अपराधी आयेंगे जो जघन्य अपराधों में शामिल या दबंग प्रवृत्ति के हैं. कई लोगों को जिला बदर करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा बॉन्ड डाउन की कार्रवाई और साइबर सेल की सक्रिय निगरानी लगातार जारी है.

इन अपराधियों को दूसरे जिले के जेल में किया गया ट्रांसफर

देवेन्द्र प्रसाद राय, पिता-स्व भोला राय, निवासी–छितरचक, थाना–सोनपुर, जिला–सारण

सुनिल राय, पिता–बबन राय, निवासी–फतेहपुर, थाना–परसा, जिला–सारणतरुण राय, पिता–लड्डू राय, निवासी–बनवारीपुर, थाना–दरियापुर, जिला–सारण

अर्जुन सिंह, पिता–सुभाष सिंह, निवासी–ठीका, थाना–डेरनी, जिला–सारणदीपक कुमार, पिता–भुनेश्वर ठाकुर, निवासी–पूर्व टोला शिल्हौरी, थाना–मढौरा, जिला–सारण

मुकेश कुमार, पिता–गणेश प्रसाद महतो, निवासी–हुस्से छपरा अहीर टोली, वार्ड नं. 45संजय कुमार उर्फ गुड्डु कुमार, पिता–राज कुमार तत्तवा, निवासी–मौना हुस्से छपराअजय राय, पिता–स्व हरेन्द्र राय, निवासी कादीरपुर टोले नवीगंज, थाना–खैरा (नगरा)मुन्ना मियां उर्फ मुन्ना अंसारी, पिता-सुलेमान मियां, निवासी–एकमा हाइस्कूल के पीछे, थाना–एकमाजय प्रकाश कुमार सिंह, पिता–नंदलाल प्रसाद सिंह उर्फ नंदू सिंह, निवासी–मुजौना, थाना–दरियापुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel