25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : एक हजार वोट डाल कर मास्टर प्रशिक्षकों ने किया इवीएम का मॉक पोल टेस्ट

Saran News : लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के तहत इवीएम वीवी पैट के प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) प्रक्रिया के अंतर्गत मंगलवार को मॉक पोल किया गया.

छपरा. लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारियों के तहत इवीएम वीवी पैट के प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) प्रक्रिया के अंतर्गत मंगलवार को मॉक पोल किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अमन समीर ने सम्पूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया. उन्होंने बताया कि जिले में उपलब्ध 6210 बीयू, 4993 सीयू और 6134 वीवी पैट का एफएलसी सोमवार को पूर्ण कर लिया गया था. जिसमें 111 बीयू, 45 सीयू और 57 वीवी पैट को रद्द कर दिया गया. शेष 6099 बीयू, 4948 सीयू और 6077 वीवी पैट चुनाव में उपयोग के लिए सही पायी गयी हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि एफएलसी ओके और रिजेक्ट का सर्टिफिकेट चुनाव आयोग को प्रेषित किया जा चुका है. वहीं दैनिक आधार पर राजनीतिक दलों को भी सूची प्राप्त करायी गयी है. मौके पर मौजूद उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि लोड टेस्टिंग के लिए 240 बीयू को चार-चार की संख्या में सीरीज कर सीयू और वीवी पैट के साथ कुल 60 सेट बनाए गए. वीवी पैट में 64 डमी सिम्बल लोड किया गया. जबकि बीयू में 64 डमी बैलेट पेपर लगाए गए. इस टेस्टिंग का तात्पर्य 16 से अधिक अभ्यर्थी की स्थिती में मशीन की क्षमता जाँचना होता है. लोड टेस्टिंग में कोई भी समस्या या त्रुटि नहीं आयी. सभी प्रक्रिया को इसीआईएल के इंजीनियरों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न किया.

सौ मशीनों पर किया गया मॉक पोल

इवीएम सेल के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि लोड टेस्ट संपन्न होने के पश्चात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कुल एफएलसी ओके में से 100 मशीनों का याच्छादृत रूप से चयन किया गया. जिनपर एक हजार मॉक पोल प्रारम्भ किया गया. इस कार्य के लिए 90 मास्टर ट्रेनर की अलग से प्रतिनियुक्ति की गयी है. पोल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. किसी मशीन में अंत तक कोई त्रुटि नहीं हुई.

12 सौ और पांच सौ की मॉक पोल आज

नोडल पदाधिकारी सह डीएमडब्लूओ रवि प्रकाश ने बताया कि मैनुअल ऑफ इवीएम के प्रावधान के अनुसार कुल एफएलसी ओके सीयू के पांच प्रतिशत पर मॉक पोल किया जाना है. जिसमें 100 मशीन पर आज मॉक पोल हो गया. वहीं 50 मशीन पर 12 सौ और 100 मशीन पर एक हजार मत डाल कर जांच किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पोल समाप्त होने पर वीवी पैट की पर्ची से सीयू का रिजल्ट मिलान किया जाता है. सभी मशीनों की सूची चुनाव आयोग की साइट पर अपलोड किया जाएगा. इस अवसर पर भाजपा के सत्यानंद सिंह, बीएसपी के मनोज राम, आरजेडी के उपेन्द्र कुमार, जदयू के प्रभाष शंकर, सीपीआई एमएल के हिमांशु कुमार, एलजेपी के दीपक कुमार सिंह तथा आरएलएसपी के डॉ अशोक कुशवाहा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel