तरैया. थाना क्षेत्र के गवन्द्री बिचला टोला में ग्रामीण सड़क पर बाइक की ठोकर से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल बच्ची गवन्द्री बिचला टोला गांव के अरविंद सिंह की तीन वर्षीय पुत्री निकिता कुमारी है. घायल बच्ची के पिता ने बताया कि एक बाइक चालक कान में मोबाइल एयरफोन पर बात करते हुए तेजी व लापरवाही से आया और सड़क किनारे खेल रही बच्ची को ठोकर मार दिया. बाइक चालक बच्ची को ठोकर मारकर घटनास्थल पर ही बाइक छोड़ कर पैदल फरार हो गया. परिजन आनन-फानन में घायल बच्ची को लेकर मढ़ौरा रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिये. सदर अस्पताल से बच्ची को चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिये है. वहीं घायल बच्ची की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. वही ग्रामीणों ने बताया कि बाइक चालक पास के गांव का ही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

