22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन फर्जीवाड़ा मामले में तीन लोग गिरफ्तार, भेजे गये जेल

थाना क्षेत्र के सिउरी गांव मे एक जमीन को फर्जी तरीके से दुबारा बैनामा करने के मामले मे तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

मशरक. थाना क्षेत्र के सिउरी गांव मे एक जमीन को फर्जी तरीके से दुबारा बैनामा करने के मामले मे तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस मामले मे सिउरी गांव निवासी स्व अभिमन्यु सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमे आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया है. इस मामले मे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिउरी गांव के लेखाधारी बलिराम पाण्डेय के पुत्र पिन्टु पाण्डेय, पहचानकर्ता स्व इस्लाम मियां के पुत्र अहमद मियां और गौरा थाना क्षेत्र के मोथहा गांव निवावी लेखाकारी स्व भरत सिंह के पुत्र भोला सिंह को गिरफ्तार किया. जबकि इस मामले में बलिराम पाण्डेय के पुत्र सुनील कुमार, मन्टू पाण्डेय, जानकी कुवंर और रंजीत सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी मे कहा गया है कि बलिराम पाण्डेय द्वारा उक्त जमीन को मेरे और मेरे भाई की पत्नी गीता देवी को बैनामा किया गया था. फिर वही जमीन छह माह बाद बलिराम पाण्डेय की पुत्री द्वारा फर्जी तरीके से बैनामा किया गया. इस विषय पर सवाल किये जाने पर मारपीट करने की धमकी दिया गया. जिस कारण मेरा पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है. इस मामले मे थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने कहा कि अपराधियो को बख्शा नही जायेगा. अपराध और अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel