गड़खा. गड़खा प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुकीमपुर के एक कमरे में देर रात आग लगने से परीक्षा की कापी सहित दरी, ड्रम, कुर्सी और पाईप जलकर खाक हो गये. आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और डायल 112 को दी. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जब अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची, तब तक दरवाजा, खिड़की और अन्य रखी गयी सामग्री भी जल चुकी थी. बताया गया कि विद्यालय में रात्रि प्रहरी नियुक्त हैं, इसके बावजूद आग ढाई घंटे तक जलती रही. इस घटना के संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सोनालाल साह ने गड़खा थाना में आवेदन दिया. आवेदन में प्रधानाध्यापक ने बताया कि उन्हें यह सूचना रात्रि प्रहरी चंदन कुमार यादव द्वारा प्रातः चार बजे दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया इमाम हुसैन भी विद्यालय पहुंचे और मुआयना कर जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

