नगरा. नगरा थाना परिसर में मंगलवार को 12 रबी अल-अव्वल जुलूस और महावीरी अखाड़ा जुलूस मेले को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ अनुभव कुमार व सीओ अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से की. बैठक में तय किया गया कि पांच सितंबर को 12 रबी अल-अव्वल जुलूस और सात सितंबर को महावीरी अखाड़ा जुलूस मेला शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न होगा. बैठक में प्रशासन ने स्पष्ट किया कि महावीरी जुलूस मेले में अश्लील गाने, आर्केस्ट्रा और डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही चिह्नित स्थलों और जुलूस मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जायेंगे. अधिकारियों ने कहा कि यह त्यौहार सांस्कृतिक व धार्मिक सौहार्द का प्रतीक है, इसलिए सभी अखाड़ा दल और ग्रामीण सहयोग करें. वहीं बीडीओ अनुभव कुमार सीओ अभिषेक कुमार व नगरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार साह खैरा थानाध्यक्ष अखिलेश पासवान ने लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की. इस अवसर पर कादीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार मिश्रा, सरपंच तमन्ना आलम,अफ़ौर मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश कुमार राय, मो रेयाजुदीन, अरुण ब्याहुत, चितरंजन कुमार सिंह, इरशाद कुरैशी, सकलदीप सिंह, अमित कुमार सिंह, रंजीत मिश्रा, बिजुल भगत ,समेत कई समाजसेवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे. सभी उपस्थित लोगों ने भरोसा दिलाया कि जुलूस एवं मेला शांति व भाईचारे के साथ सम्पन्न कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

