छपरा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारियों के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अमन समीर और पुलिस अधीक्षक, डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से मांझी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में दोनों अधिकारियों ने सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों से एक-एक कर उनसे संबद्ध मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली. इसके अलावा, अधिकारियों ने विधि व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिकोण से उनसे संबद्ध मतदान केंद्रों की भौगोलिक एवं सामाजिक स्थिति के संबंध में भी विस्तृत इंटेलिजेंस प्राप्त की.
मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक संचालित कराने के उद्देश्य से सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को मतदान तिथि तक संबद्ध मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण कर आवश्यक सूचनाएं प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिये कि चुनाव में किसी भी तरह की लापरवाही होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी.चुनावी ट्रेनिंग का दिल्ली से हो रहा ऑनलाइन मूल्यांकन
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के लिए पीठासीन पदाधिकारियों, मतदान पदाधिकारी-1, मतदान पदाधिकारी-2 एवं मतदान पदाधिकारी-3 का द्वितीय प्रशिक्षण 23 से 25 अक्तूबर तक के लिए शुरू हो गया है. पीठासीन पदाधिकारियों को चुनाव कार्य दिवस एवं उससे पूर्व की प्रत्येक गतिविधियों की सूचना प्रेसिडिंग मोबाइल ऐप और इलेक्ट्रिस ऐप का इस्तेमाल करते हुए अपडेट करना है. प्रशिक्षण के दौरान ही भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों एवं मतदान पदाधिकारियों का ऑनलाईन मूल्यांकन किया जा रहा है. इस कार्य में सहयोग के लिए 106 तकनीकी कर्मियों को प्रशिक्षण स्थल पर संबद्ध किया गया है. ये कर्मी मास्टर ट्रेनरों से समन्वय स्थापित कर पदाधिकारियों को दोनों ऐप के उपयोग का प्रशिक्षण दे रहे हैं.
लोकतंत्र क्विज प्रतियोगिता के विनर बने दिग्विजय यादव
जिला प्रशासन द्वारा फेसबुक पेज पर चलाये जा रहे बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के लिए क्विज प्रतियोगिता में भारी संख्या में फॉलोअर्स भाग ले रहे हैं. लोकतंत्र क्विज प्रतियोगिता के दूसरे सप्ताह का परिणाम सामने आ गया है. इस सप्ताह में पूछे गए छह प्रश्नों का एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने जवाब दिया था. एनआइसी में रैंडमाइजेशन के माध्यम से दिग्विजय यादव को लकी विनर घोषित किया गया है. जिला प्रशासन, सारण के फेसबुक पेज पर प्रत्येक दिन सोमवार से शनिवार लोकतंत्र की थीम पर आधारित एक प्रश्न पूछा जाता है और प्रत्येक सप्ताह सही जवाब देने वाले एक लकी विनर को चुना जा रहा है. तीसरे सप्ताह के लिए भी प्रतियोगिता जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

