22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गड़खा में करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा गांव के एक युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के गड़खा अस्पताल ले गया.

गड़खा. गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा गांव के एक युवक की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के गड़खा अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसको लेकर परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक गड़खा चिरांद रोड चंडाल चौक के समीप गोपाल राय के करीब 26 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार राय है. बताया जाता है कि मृतक पशु को चरा रहा था. तभी बिजली खंभे के टूटे तार की करेंट की चपेट में आ गया और वहीं अचेत गिर पड़ा. कुछ लोगों की नजर पड़ी हल्ला होने लगा. परिजनों ने उसे आनन-फानन में गड़खा अस्पताल इलाज ले लिए ले गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक किसान था. इस घटना को लेकर वहां काफी संख्या में लोग जुट गये. सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा और पोस्टमार्टम करा शव को परिजन को सौंप दिया. स्थानीय मुखिया ने उसे आर्थिक सहायता दिया. इस घटना को लेकर पिता गोपाल राय, माता सरस्वती देवी, भाई जयप्रकाश राय सहित सभी परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel