11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chapra News : होली के मौके पर बाजारों में बढ़ी चहल-पहल, सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त

Chapra News : होली के त्योहार को लेकर बाजारों में अब चहल-पहल बढ़ने लगी है. सुबह नौ से 10 बजे के बीच लगभग सभी बाजार पूरी तरह से खुल रहे हैं और थोक व खुदरा मंडियों में ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.

छपरा. होली के त्योहार को लेकर बाजारों में अब चहल-पहल बढ़ने लगी है. सुबह नौ से 10 बजे के बीच लगभग सभी बाजार पूरी तरह से खुल रहे हैं और थोक व खुदरा मंडियों में ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. शहर के मसाला और किराना मंडियों में सुबह से ही भीड़ नजर आ रही है, जो देर शाम तक बनी रहती है. हथुआ मार्केट, साहेबगंज, सरकारी बाजार, गुदरी और मौना जैसे प्रमुख बाजारों में भी लोग भारी संख्या में खरीदारी कर रहे हैं. दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार कारोबार बेहतर रहेगा, लेकिन अधिकांश दुकानदारों का कहना है कि गत वर्ष के मुकाबले इस बार बाजार में थोड़ी सुस्ती देखने को मिल रही है. उन्हें उम्मीद है कि होली के एक सप्ताह पहले बाजार में भीड़ बढ़ेगी और कारोबार में सुधार होगा.

मुख्य मार्ग पर डबल डेकर निर्माण से परेशानी

हालांकि, कुछ दुकानदारों ने यह भी बताया कि डबल डेकर निर्माण के कारण शहर के मध्य हिस्से में एक किलोमीटर तक मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे वहां के बाजारों में आने वाले खरीदारों को परेशानी हो रही है. खासकर चार पहिया वाहनों के रूट में प्रवेश पर प्रतिबंध होने से कारोबार पर असर पड़ा है. हालांकि, गली-मुहल्लों के रास्ते बाइक और इ-रिक्शा का परिचालन जारी है.

ऑनलाइन खरीदारी का बढ़ता प्रभाव

बीते कुछ सालों में ऑनलाइन खरीदारी का प्रचलन तेजी से बढ़ा है, और इसका असर स्थानीय बाजारों के कारोबार पर भी दिख रहा है. खासकर कपड़े, फुटवियर, और श्रृंगार प्रसाधनों की बिक्री में कमी आई है, क्योंकि लोग इन चीजों को ज्यादातर ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं। हालांकि, स्थानीय दुकानदारों ने होली को लेकर कई आकर्षक ऑफर्स शुरू किए हैं, खासकर शॉपिंग मार्ट्स में विशेष डिस्काउंट दिए जा रहे हैं, जिससे ग्राहकों को आकर्षित किया जा रहा है.

बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी

होली को लेकर शहर के प्रमुख बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.चौक-चौराहों पर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है और संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गयी है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने इसके लिए गाइडलाइन जारी की है. इसके अलावा शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है और चोर उचक्कों पर पुलिस की विशेष नजर है. होली और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस शराब माफियाओं पर भी नजर रख रही है, खासकर रेलवे जंक्शन और बस स्टैंड के इलाके में.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel