परसा. परसा थाना क्षेत्र के बनौता मुकुंद गांव में शनिवार को परिछावन के दौरान गाना बंद कराने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. दोनों ओर से लाठी-डंडे और चाकू चलने की घटना में कुल 12 लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही 112 डायल पुलिस और परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉ पंखुड़ी कुमारी ने प्राथमिक उपचार किया. गंभीर रूप से घायल छह लोगों को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया. घायलों में प्रथम पक्ष से जयनाथ राम, विजेंद्र राम, ओमप्रकाश राम, अमिताभ कुमार, आशा देवी, बोलबम कुमार जबकि दूसरे पक्ष से राहुल कुमार, हरेंद्र राम, तेरस कुमार, सुबोध कुमार आदि शामिल हैं. घटना की पृष्ठभूमि में 14 मई को एक शादी समारोह में गाना बजाने को लेकर उत्पन्न विवाद बताया जा रहा है. 28 मई को जयवंश राम के पुत्र अनिल कुमार की बारात के दौरान परिछावन कार्यक्रम में गाना बंद कर दिया गया था, जिसके बाद गाना बजवाने को लेकर रंगदारी और मारपीट की घटना हुई थी. शनिवार को इसी विवाद के दोबारा उभरने से स्थिति हिंसक हो गयी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस कानूनी प्रक्रिया में जुटी है. घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया संजीव कुमार सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि प्रभात दुबे, बीडीसी नितिन कुमार और अन्य जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और घायलों को उचित इलाज उपलब्ध कराया। गांव में फिलहाल पुलिस गश्ती कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है