7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : ए ग्रेड का दर्जा प्राप्त छपरा जंक्शन पर नहीं है एसी वेटिंग रूम और हॉल

Chhapra News : र्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल का छपरा जंक्शन आय में अव्वल होने के बावजूद आज भी कई बुनियादी सुविधाओं की कमी का दंश झेल रहा है. इस जंक्शन पर अब तक एसी वेटिंग रूम और हॉल की सुविधा बहाल नहीं करायी गयी है.

छपरा. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल का छपरा जंक्शन आय में अव्वल होने के बावजूद आज भी कई बुनियादी सुविधाओं की कमी का दंश झेल रहा है. इस जंक्शन पर अब तक एसी वेटिंग रूम और हॉल की सुविधा बहाल नहीं करायी गयी है. ऐसे में ऐसी कोच से यात्रा करने के लिए टिकट कटाने वाले यात्रियों के लिए वीआइपी रूम नहीं है. आम यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल नहीं रहने के कारण गर्मी के दिनों में यात्रियों के हालात खराब हो जाते हैं. एसी लाउंज की भी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. हालांकि रेलवे द्वारा छपरा जंक्शन पर लिफ्ट, वाइफाइ, एलइडी रिजर्वेशन चार्ट, सीसीटीवी कैमरे आदि की सुविधा तो उपलब्ध करा दी गयी है, लेकिन एसी वेटिंग रूम और हॉल आज तक नहीं बना.

क्या है अभी तक की स्थिति

अभी छपरा जंक्शन पर दो वेटिंग रूम और एक हॉल हैं. दोनों वेटिंग रूम एक नंबर प्लेटफार्म पर है. इसमें एसी की सुविधा की बात तो दूर, कूलर तक की सुविधा से रेलयात्री वंचित हो रहे हैं. ऐसे में रेलयात्रियों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है. सबसे बड़ी बात है कि छपरा जंक्शन पर काफी जगह है लेकिन अभी तक मात्र दो वेटिंग रूम है जबकि इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है. इस मामले में रेल प्रशासन उदासीन बना हुआ है.

जंक्शन से प्रतिदिन सौ जोड़ी ट्रेनों का होता है परिचालन

छपरा जंक्शन से होकर कई प्रीमियम एक्सप्रेस ट्रेन सहित प्रतिदिन सौ जोड़ी ट्रेन और लगभग 20 मालगाड़ियों का परिचालन होता है. इसके अलावा साप्ताहिक व स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन होता है. जानकारी हो कि छपरा जंक्शन से सामान्य दिनों में जहां 12 से 15 हजार यात्री टिकट कटाकर अपने गंतव्य के लिए सफर करते हैं. वहीं, लगभग पांच सौ से अधिक रेलयात्री आरक्षण करा कर अपने गंतव्य के लिए सफर करते हैं. जंक्शन पर ट्रांजिट पैसेंजरों की भी अच्छी-खासी संख्या है. अभी महाकुंभ मेला चल रहा है इसकी भी भीड़ काफी है.

पर्व त्योहार में हो जाती है अप्रत्याशित भीड़

इसके अलावा पर्व-त्योहारों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में कई गुना बढ़ोत्तरी होती है. ऐसे में ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. भीड़ बढ़ने के कारण ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को ट्रेनों की प्रतीक्षा के लिए प्लेटफार्म पर बैठने की विवशता रहती है. लेकिन, प्लेटफार्म पर वेटिंग हॉल का बंदोबस्त नहीं होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. छपरा जंक्शन होकर प्रतिदिन गुजरने वाली प्रीमियम ट्रेन सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों से यहां वीआईपी लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इसके बावजूद विभाग द्वारा एसी वेटिंग रूम की व्यवस्था नहीं किए जाने से यात्रियों को गर्मी व उमस की पीड़ा झेलनी पड़ रही है.

क्या कहते हैं अधिकारी

हर दिन रेल यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ नया किया जा रहा है. इसे लेकर भी रेलवे जल्द ही कदम उठाएगी और छपरा जंक्शन के यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

अशोक कुमार ,जनसंपर्क पदाधिकारी, वाराणसी मंडल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel