7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : छपरा शहर के मुख्य मार्ग पर लग रहा जाम, लोग हो रहे परेशान

शहर के मुख्य मार्गों पर लगातार जाम की समस्या बनी रहने से लोगों को परेशानी हो रही है. गुरुवार को भी दरोगा राय चौक से लेकर श्याम चक के बीच दिन भर जाम की स्थिति बनी रही.

छपरा. शहर के मुख्य मार्गों पर लगातार जाम की समस्या बनी रहने से लोगों को परेशानी हो रही है. गुरुवार को भी दरोगा राय चौक से लेकर श्याम चक के बीच दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. खासकर भरत मिलाप चौक, भगवान बाजार चौक, काशी बाजार चौक तथा गुदरी बाहरी मोड़ के चौक पर वाहनों की लंबी कतार खड़ी दिखी. चौक-चौराहों पर इ रिक्शा चालकों द्वारा बेतरतीब ढंग से पार्किंग की जा रही है. वहीं सवारी उठाने के चक्कर में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ भी सड़क जाम का कारण बन रही है. हाल ही में हुई बरसात के बाद अब धीरे-धीरे शहर की स्थिति सामान्य हो रही है. जिस कारण गतिविधियां भी बढ़ने लगी हैं. व्यवहार न्यायालय, अस्पताल, बैंक, समाहरणालय आदि जगहों पर कामकाज के लिए ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग पहुंच रहे हैं. रेलवे स्टेशन से बस स्टैंड जाने वाली रूट में भी भीड़ बढ़ी है. लेकिन सुबह नौ बजे से ही कई प्रमुख इलाकों में जाम लग जाने से यातायात प्रभावित हो रहा है. विदित हो कि चुनाव को लेकर शहर में भीड़ और अधिक बढ़ेगी. खासकर समाहरणालय रोड में बैरिकेडिंग कर दी जायेगी. क्योंकि 10 अक्टूबर से नामांकन शुरू होने जा रहा है. ऐसी स्थिति में शहर में जाम की समस्या से निबटने की चुनौती रहेगी. इस समय शहर के जितने भी प्रवेश मार्ग हैं. वहां भी जाम लग रहा है. बाजार समिति की ओर से ओवरब्रिज के रास्ते शहर में आने वाले रास्ते में भी कई बार जाम की स्थिति हो रही है. वहीं श्याम चक और नवाजी टोला चौक से भी शहर में प्रवेश के जो मार्ग हैं. वहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है. हालांकि एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की नियुक्ति इन सभी चौक चौराहों पर कर दी गयी है. जाम से निबटने के लिए एक्शन प्लान भी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel