तरैया. थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव में एक बंद घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर हजारों रूपये मूल्य की संपति चोरी कर चोर फरार हो गये है. उक्त गांव के पीड़ित गृहस्वामी मुन्ना राय है. जानकारी के अनुसार चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे की तोड़कर कर घर में प्रवेश कर तीन कमरे की ताला तोड़कर कमरे में रखे ब्रीफकेस, बक्सा, अलमीरा को तोड़कर कीमती कपड़े व गहने सहित अन्य सामान चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में पड़ोसियों ने बताया कि सुबह में घर के मुख्य दरवाजे के ताला टूटा देखा गया तो गृहस्वामी व अन्य परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. चोरी की घटना की जानकारी तरैया थाना पुलिस को दिया गया. उक्त लोगों ने बताया कि गृहस्वामी की पुत्र की शादी होना है.जिसके लिए गहने एवं कपड़े की खरीदारी कर रखे गये थे. वही घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

