पानापुर. टोटहा जगतपुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी 25 वर्षीय विकास कुमार यादव की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि युवक गुरुवार की शाम अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल गया था. शुक्रवार दोपहर पानापुर-लखनपुर मार्ग के समीप सिउरी गांव के पास सड़क किनारे विकास अचेत हालत में पड़ा मिला. सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सीएचसी पानापुर लेकर आयी, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्राथमिक जांच में चिकित्सकों ने बताया कि युवक की मौत विषाक्त पदार्थ के सेवन से हुई प्रतीत होती है. वहीं मृतक के परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो वे आंसू बहाते हुए आरोप लगाने लगे कि विकास की हत्या उसके ससुराल वालों ने जहर देकर की है. विकास ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था. हालांकि मृतक की पत्नी और उसके ससुराल वाले अस्पताल पर मौजूद नहीं थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है