दाउदपुर (मांझी). स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव निवासी बिनोद राय के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार राय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी़ नीतीश कोहड़ा बाजार से बाइक से अपने घर लौट रहे थे़ तभी उनकी बाइक एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीम के पेड़ से जाकर टकरा गयी़ जिससे हादसे में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ जानकारी मिलने के बाद परिजन उन्हें लेकर उपचार के लिए छपरा जा रहे थे, लेकिन रास्ते में हीं मौत हो गयी़ बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया़ युवक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया़ वहीं पूरे गांव में मातम है़ स्थानीय पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से अभी कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है़बदमाशों ने सरपंच की पत्नी के गले से मंगलसूत्र छीने भेल्दी. बाइक सवार बदमाशों ने अरना कोठी पुल के समीप शुक्रवार की सुबह कटसा पंचायत के सरपंच की पत्नी के गले से सोने की जिउतिया व मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के कटसा पंचायत के सरपंच रामप्रवेश ठाकुर की पत्नी देवान्ती देवी शुक्रवार की सुबह पांच बजे अरना कोठी पुल के समीप टहल रही थी. उसी समय पुल से आगे सड़क पर बाइक पर तीन युवक सवार थे. जब टहलते हुए पुल से आगे बढ़ी तो तीनों ने कटसा जाने का रास्ता पुछा. कटसा जाने का रास्ता बता ही रही थी कि तभी बाइक से एक युवक ने उतरकर गले से सोने की जिउतिया व मंगलसूत्र खींचने लगा. विरोध करने पर अन्य आ गये. और चाकू का भय दिखाकर गले से छह जिउतिया और मंगलसूत्र छीनकर सभी बदमाश मदारपुर की ओर फरार हो गये. महिला ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

