25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : परसा थाने के वेटिंग रूम में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Saran News : जिले के परसा थाना परिसर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां फतेहपुर निवासी शुभम कुमार 19 वर्ष ने थाना परिसर के वेटिंग रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

परसा. जिले के परसा थाना परिसर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां फतेहपुर निवासी शुभम कुमार 19 वर्ष ने थाना परिसर के वेटिंग रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक ने दरी की कोर फाड़कर रस्सी बनायी और खिड़की की कुंडी से बांधकर आत्मघाती कदम उठा लिया. सूचना मिलते ही थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने तत्कल शुभम को परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव देखते ही मृतक के माता-पिता की चीख-पुकार से अस्पताल परिसर गूंज उठा.

क्या है पूरा मामला मृतक के पिता पिंटू कुमार सिंह के अनुसार, शुभम 15 दिन पहले जेल से छूटकर आया था और लगातार गलत संगत में पड़ गया था. बुधवार को शुभम अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से कहीं जा रहा था, तभी मां गायत्री देवी ने उसे रोका और उसकी हरकतों से तंग आकर माता-पिता ने उसे सुधारने के उद्देश्य से थाने लाकर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने शुभम को वेटिंग रूम में बैठा दिया, जहां उसने गुस्से में आकर खिड़की से लटककर आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि युवक बार-बार मां से घर ले चलने की गुहार लगाता रहा, लेकिन माता-पिता चले गये. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार और डीएसपी प्रीतिश कुमार मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने परसा अस्पताल में मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel