भेल्दी. सारण जिले के अमनौर प्रखंड के कटसा पंचायत अंतर्गत मानपुर गांव में चल रहे नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ के तीसरे दिन श्रद्धा, भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिला. यज्ञशाला में प्रातः अरणी मंथन से अग्नि प्रकट कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अनुष्ठान को विधिवत आगे बढ़ाया गया. अरणी पूजा का आयोजन पंडित प्रवीण मिश्रा व आचार्य विवेक पाण्डेय के निर्देशन में श्री श्री 1008 रेमता चार्य जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ. यज्ञ स्थल पर हर दिन अयोध्या से पधारीं कु अंजली द्वारा संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रभु श्रीराम के जीवन, आदर्शों और लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया जा रहा है. संध्या समय रामलीला मंचन के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग इस आयोजन में सहभागी हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है