छपरा. छपरा नगर निगम क्षेत्र में स्थित खनुआ नाला का निर्माण कार्य अब लगभग समाप्ति की ओर है. इस वर्ष के अंत तक इसका पूरी तरह से फिनिशिंग कार्य किया जायेगा, जिससे शहर से अपशिष्ट जल की निकासी की व्यवस्था में सुधार होगा. जिलाधिकारी ने नगर निगम की एजेंसी बुडको को समय से पहले काम पूरा करने का आदेश दिया है. यदि कार्य समय पर पूरा नहीं होता है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.गौरतलब हो कि खनुआ नाला के निर्माण कार्य में अब तक 1750 मीटर में से 1220 मीटर का कार्य पूरा किया जा चुका है. शेष 530 मीटर का कार्य जल्द ही पूरा किया जायेगा. प्रथम चरण में 1085 मीटर और दूसरे चरण में 665 मीटर नल का निर्माण किया जा रहा है. हालांकि, फिनिशिंग कार्य में विभाग को दिसंबर तक का समय लग सकता है, क्योंकि मानसून के दौरान समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. नगर विकास विभाग ने स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज निर्माण के लिए सात निश्चय पार्ट 2 योजना के तहत बिहार सरकार से 135 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त की है. इस योजना के तहत खनुआ नाला का 1450 मीटर भाग जटही पोखरा से सांढा ढाला, मऊना चौक, भगी साह से तीन कोनिया तक नाला निर्माण कराया जायेगा. इस कार्य की शुरुआत भी हो चुकी है.
जिले के सभी नगर निकायों की सड़कों की सुधरेगी स्थिति
सारण जिले के सभी नगर निकायों में सड़कों के जीर्णोद्धार और निर्माण के लिए 34 योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है, जिनके लिए एक करोड़ रुपये तक की राशि निर्धारित की गयी है. इसके अलावा, 14 योजनाओं की स्वीकृति के लिए आयुक्त सारण प्रमंडल से अनुरोध किया गया है और तीन योजनाओं के लिए 2.5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत करने के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है.केवल 20 प्रतिशत काम है बाकी
खनुआ नाला नगर निगम क्षेत्र का सबसे उपयोगी जल निकासी नाला है. इसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, सिर्फ 20 प्रतिशत काम बाकी है, जिसे जल्द पूरा किया जायेगा. अन्य नगर निकायों की योजनाएं भी स्वीकृत हो चुकी हैं और कुछ पर कार्य शुरू हो चुका है.अमन समीर, जिलाधिकारी, सारणडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

