27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : जंक्शन पर गोरखपुर व वाराणसी की टीम ने किया सेफ्टी ऑडिट

जंक्शन पर ट्रेनों के सुरक्षित एवं सुचारू संचालन को लेकर गोरखपुर और वाराणसी से आयी रेलवे की सेफ्टी टीमों ने जांच की.

छपरा. जंक्शन पर ट्रेनों के सुरक्षित एवं सुचारू संचालन को लेकर गोरखपुर और वाराणसी से आयी रेलवे की सेफ्टी टीमों ने जांच की. इस दौरान रेलवे की आरआरआइ (रूट रिले इंटरलॉकिंग) प्रणाली की गहन जांच की गयी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ट्रेन संचालन में कोई तकनीकी खामी न हो और यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो. सेफ्टी टीम ने आरआरआइ विभाग के विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जांच करने के साथ-साथ संबंधित कार्यालयों में रखे गए अभिलेखों की भी समीक्षा की. टीम ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि सेफ्टी से जुड़े सभी नियमों और मानकों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. जांच के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गये कि ट्रेनों के संचालन में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. टीम ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या तकनीकी चूक से बचा जाये, जिससे भविष्य में कोई दुर्घटना या असुविधा न हो. विदित हो कि हाल के दिनों में छपरा जंक्शन एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में कई बार मालगाड़ियों के डिरेलमेंट (पटरी से उतरने) की घटनाएं सामने आयी हैं. इन घटनाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सेफ्टी ऑडिट कराने का निर्णय लिया था. ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. सेफ्टी टीम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित अंतराल पर तकनीकी जांच की जाए और सभी विभागों में तालमेल बनाकर कार्य किया जाये. साथ ही स्टेशन पर तैनात कर्मचारियों को भी ट्रेन संचालन के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी है. इस दौरान स्टेशन डायरेक्टर, स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार, सीडीओ अजीत कुमार, अरुण कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel