गड़खा. छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पुल के समीप शनिवार की रात्रि अनियंत्रित ट्रक ने पैदल घर जा रहे एक युवक को कुचल डाला. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान गड़खा के मुबारकपुर गांव निवासी जयराम राय के 25 वर्षीय पुत्र सिकंदर कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि मृतक सिकंदर रात्रि में पैदल अपने घर लौट रहा था. तभी तेज गति से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सिकंदर की मौत की खबर जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली पूरे परिवार में कोहराम मच गया. चारो तरफ चीख पुकार गुंजने लगी. इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. स्थानीय पुलिस का कहना है की ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया है. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. इस घटना के बाद मृतक की मां, पिता, भाई बहन सहित सभी परिजनों का रोरो कर बुरा हाल बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस रूट में यह दुर्घटना हुई है. उस रूट में अक्सर ट्रक चालक काफी तेज गति में वाहन चलाते हैं. वहीं वाहनों के रफ्तार पर कंट्रोल को लेकर भी कोई बैरिकेडिंग या स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया है. पूर्व में भी कई लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. खासकर पैदल चलने वाले लोगों को ट्रक या अन्य वाहनों की चपेट में आने का डर बना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

