छपरा. सोनपुर मेले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कई निर्णय लिये गये है. सोनपुर अनुमंडल प्रशासन ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि मेला की समाप्ति तक प्रत्येक शनिवार व रविवार को प्रातः आठ बजे से रात्रि 11 बजे तक नया व पुराना गंडक पुल पर यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था कुछ परिवर्तन किया गया है, इसके अनुसार हाजीपुर एवं सोनपुर में आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटक को किसी प्रकार का असुविधा न हो इसके लिए सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था आवश्यक है. अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हाजीपुर यातायात व्यवस्था के प्रभार में रहेगें. प्रत्येक शनिवार मेला समाप्ति तक नौ बजे पूर्वाहन से रविवार के 10 बजे अपराहन् तक शहर में वाहनों का प्रवेश पूर्णतया बन्द रहेगा. केवल सरकारी बाहन तथा रोगी वाहन ही चल सकेगे. छपरा से हाजीपुर आने के लिए शीतलपुर, परसा, मोर, रेवाघाट, बखरा चौक, वैशाली, लालगंज एवं भगवानपुर थाना होते हुये हाजीपुर आयेगें परन्तु हाजीपुर शहर में इन वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पटना से महात्मा गाँधी सेतु होकर आने वाले बड़े वाहन रामाशीष चौक से भगवानपुर बाना होते हुए लालगंज के लिए मुड़ जायेगें तथा वैशाली, बखरा भौक, रेवाघाट, परसा, शीतलपुर होकर छपरा जायेगें. छोटे वाहनों का आवागमन नये गंडक पुल (एनएच-19) पर जारी रहेगा. पुराने गंडक पुल पर प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को प्रातः सात बजे से रात्रि 11 बजे तक हाजीपुर से सोनपुर की ओर एवं सोनपुर से हाजीपुर आने वाले पैदल यात्रियों को छोड़कर अन्य किसी प्रकार के वाहन का प्रवेश पूर्णतः बन्द रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

