11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीएलएम मेले में शिक्षकों ने प्रस्तुत किये नवाचारपूर्ण शिक्षण

संकुल संसाधन केंद्र हाइस्कूल बरदहियां के प्रांगण में मंगलवार को निपुण बिहार मिशन के अंतर्गत टीएलएम मेला 3.0 का भव्य आयोजन किया गया.

मढ़ौरा. संकुल संसाधन केंद्र हाइस्कूल बरदहियां के प्रांगण में मंगलवार को निपुण बिहार मिशन के अंतर्गत टीएलएम मेला 3.0 का भव्य आयोजन किया गया. इस शैक्षणिक मेले में संकुल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने-अपने विद्यालयों द्वारा तैयार किए गए शिक्षण-अधिगम सामग्री का आकर्षक प्रदर्शन किया. टीएलएम मेले में शिक्षकों द्वारा नवाचारपूर्ण एवं सृजनात्मक शिक्षण सामग्री प्रस्तुत की गयी, जो छात्रों की बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक क्षमता को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगी. प्रदर्शित टीएलएम को देखकर छात्र-छात्राओं में सीखने की जिज्ञासा बढ़ी, वहीं अन्य शिक्षकगण भी नयी-नयी शिक्षण विधियों से प्रेरित हुए. मेले के दौरान शिक्षकों ने आपस में अनुभव साझा किये और कक्षा शिक्षण को और अधिक प्रभावी बनाने पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षा प्रेमियों एवं शिक्षकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे निपुण बिहार मिशन के उद्देश्यों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. टीएलएम मेला 3.0 के सफल आयोजन में शामिल सभी विद्यालयों को आयोजक समिति की ओर से आभार एवं शुभकामनाएँ दी गयीं साथ ही, संकुल समन्वयक ललन राम को विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया, जिनके अथक प्रयास, कुशल नेतृत्व और समन्वय से यह शैक्षणिक मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel