छपरा. शोध छात्र संगठन के प्रतिनिधियों ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि जेपीयू के कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के कार्यकाल का शैक्षणिक ऑडिट एवं वित्तीय ऑडिट राज्य सरकार जल्द से जल्द कराये. इन्होंने शैक्षणिक दृष्टिकोण जो भी रिपोर्ट कार्ड दिया है. उसका ऑडिट होना जरूरी है. इनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालय में जो भी कार्य हुआ है उसकी वित्तीय ऑडिट भी होना जरूरी है. छात्र नेताओं ने कहा कि प्रो इरफान अली को बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम में वर्णित प्रावधानों का खुला उल्लघंन करते हुए राजनीति विज्ञान के स्नातकोत्तर विभाग का विभागाध्यक्ष बनाया गया है. इधर हाल में भी अपने पत्रों में राज्यपाल ने उक्त प्रावधानों की व्याख्या की है. छात्र नेताओं ने कहा कि यह देश का यह पहला विश्वविद्यालय है. जो शपथ पत्र पर छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म भरवा रहा है. समय से अंक पत्र छात्र-छात्राओं का नहीं दिया जा रहा है. जब तक विश्वविद्यालय में नियम कानून से काम नहीं होगा एवं प्रवेश, पढ़ाई, परीक्षा और परिणाम में सुधार नहीं होंगे तब तक संघर्ष जारी रहेगा. प्रेस वार्ता में शिवम सिंह, द्रवेश आनंद, आदित्य सिंह, राजेंद्र कुमार, सिमरन भारती, निशु कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है