सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला इस वर्ष नौ नवंबर को उद्घाटन और 10 दिसंबर को समापन के साथ आयोजित होगा. बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने कार्तिक पूर्णिमा के बाद मेला आयोजन कराने का निर्णय लिया है. जिला प्रशासन ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था और आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के बाद यह तिथि तय की. निर्णय के बाद पर्यटन विभाग ने चुनाव आयोग को मेला उद्घाटन और समापन तिथियों में बदलाव की जानकारी दी. निर्देशक टूरिज्म, बिहार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के दौरान किसी भी मंत्री या राजनीतिक पदाधिकारी द्वारा सार्वजनिक भाषण, प्रेस या जनता से संपर्क में मेला संबंधी प्रचार नहीं होगा. उन्होंने सुनिश्चित किया कि आयोग द्वारा जारी सभी प्रासंगिक प्रावधानों का सख्ती से पालन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

