9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक मार्च को श्रीढोंढ़नाथ महोत्सव का आयोजन, भोजपुरी भारती संस्था करेगी संचालन

प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीढोंढ़नाथ परिसर में एक मार्च को श्रीढोंढ़नाथ महोत्सव का आयोजन भोजपुरी भारती संस्था करेगा.

लहलादपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीढोंढ़नाथ परिसर में एक मार्च को श्रीढोंढ़नाथ महोत्सव का आयोजन भोजपुरी भारती संस्था करेगा. इस महोत्सव का आयोजन करने को लेकर भोजपुरी भारती संस्था के सदस्यों ने जनता बाजार स्थित एक निजी विद्यालय के प्रांगण एक बैठक किया. बैठक की अध्यक्षता गुरुचरण प्रसाद गुरु ने किया. जबकि संचालन अभिषेक भोजपुरिया ने किया. बैठक में श्रीढोढ़नाथ मंदिर तथा ढोढ़स्थान क्षेत्र के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक विरासत को पुनः स्थापित करने के लिए व्यापक चर्चायें हुई. इस बिंदु पर स्थानीय लोगों का वर्षों से प्रयास जारी है. बैठक में श्रीढोढ़नाथ महोत्सव के अंतर्गत कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, चर्चा परिचर्चा, नाटक समेत अन्य कलाओं के समाहित कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया गया. इस महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विभिन्न विषयों पर भोजपुरी भारती संस्था के सदस्यों का सुझाव आया. जिसमें शामिल सदस्यों में डाॅ दिनेश प्रसाद, राजबल सिंह कुशवाहा, अजीत कुशवाहा, वीरेन्द्र मिश्र अभय, रामाशीष यादव, सुशील प्रसाद, राजेश प्रसाद रंगकर्मी, मूंगालाल शास्त्री, डाॅ कुमार कौशल, निर्भय कुमार, अखिलेश कुमार, राम विनायक, सोनु कुमार, रामराज कुशवाहा, इंद्रजीत, सुमन प्रसाद, हेमंत कुमार, संतोष कुमार, सुजीत कुमार कुशवाहा, शहनवाज, दीवाकर उपाध्याय, अरविन्द श्रीवास्तव, अजय सहनी, सुनेश्वर प्रसाद निर्भय आदि ने अपना सुझाव साझा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel