23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चैनपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर की गयी फायरिंग, एक पकड़ाया

गड़खा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में भूमि विवाद में रविवार को फायरिंग करने की घटना सामने आयी है.

छपरा. गड़खा थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में भूमि विवाद में रविवार को फायरिंग करने की घटना सामने आयी है. इस विवादित भूमि को लेकर पिछले कुछ दिनों से तनाव बना हुआ था. प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विवादित भूमि पर एक पक्ष से चैनपुर गांव के देवलाल राय का दावा है, जबकि दूसरे पक्ष के लोग अन्य जगहों के रहने वाले हैं. विवादित भूमि को लेकर उपजा विवाद इतना गरमा गया कि फायरिंग करने का मामला सामने आ गया. गोली चलने की आवाज सुनकर वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एक पक्ष द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की गयी. लोगों ने बताया कि 10 से ज्यादा लोग लाठी-डंडे और अन्य सामानों के साथ मौके पर आये थे. हालांकि फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाठी-डंडों से हुई मारपीट में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं. वहीं फायरिंग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पूरी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. एडिशनल एसपी रामपुकार सिंह ने कहा कि एक पक्ष द्वारा फायरिंग की गयी है. इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel