छपरा. सब डिविजनल मजिस्ट्रेट सदर नीतीश कुमार ने मंगलवार को नगर निगम क्षेत्र के कई जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में जहां भी गड़बड़ियां मिली वहां कार्रवाई करने का आदेश दिया. छपरा शहर के प्रगति नगर में भी एसडीएम पहुंचे. यहां भी एक दुकान की जांच की. दलबल के साथ पहुंचे एसडीएम को देखकर आम लोगों की भीड़ भी लग गयी. एसडीएम ने करीब आधे घंटे तक दुकान की छानबीन की. इस दौरान उन्होंने तकरीबन आधा दर्जन पीडीएस दुकानदारों का औचक निरीक्षण किया और अनियमितता पाये जाने के बाद कारवाई करने का आदेश दिया. बताया जा रहा है कि योजनाओं में लूट-खसोट और अनियमितता बरते जाने की शिकायत लगातार राज्य के अधिकारियों को मिल रही थी, इसलिए नौ सितंबर तक सभी पीडीएस दुकानों की जांच का आदेश दिया गया है. एखासकर जनवितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा राशन बांटने में गड़बड़ी करने के ज्यादा शिकायतें पहुंच रही थी. एसडीएम ने स्वयं सभी डीलरों के यहां जाकर राशन का स्टॉक, पॉश मशीन की जांच व वितरण पंजियों का मिलान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

