गड़खा. प्रखंड क्षेत्र मुकीमपुर पंचायत के अख्तियारपुर गांव से केवानी चौक तक जाने वाली सड़क पर कुंवर टोली के समीप नाले का पानी लग रहा है जिससे बीमारी फैलने की आशंका है जिसको लेकर ग्रामीण काफी परेशान है. ग्रामीणों ने बताया कि इस नाले का निर्माण 2022 मे कराया गया था. साथ ही कहा कि उस समय बताया गया की यह यहा सोख्ता हैं. और इसमें कोई भी निकासी नहीं है. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि इसमें शौचालय का पानी भी गिरता है. और इस नाले से पानी ओवर होकर सड़क पर करीब दो महीने से लगा हुआ है. जिसकी शिकायत करने के बाद भी कोई भी जनप्रतिनिधि समाधान करते नही दिख रहे है अख्तियारपुर चौक पर तीन निजी और एक सरकारी विद्यालय संचालित होता है. इस रास्ते से प्रतिदिन सैकड़ो स्कूली बच्चे गुजरते हैं तो अक्सर इस पानी में फिसल कर गिर भी जाते हैं. कई बार तो बच्चे को स्कूल नहीं जाकर वापस अपने घर को लौटना पड़ता हैं. इसके आसपास रहने वाले लोगों को संक्रमण का खतरा सामने दिखाई दे रहा है. जब कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि उनके बात को नहीं सुना तो उन लोगों ने प्रदर्शन किया और इस समस्या की समाधान की मांग की, ग्रामीणों में अनुज कुंअर धनंजय कुंअर राकेश यादव रोहित सिंह रिंटू सिंह विकास पांडे जमील अंसारी राजू कुंअर सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

