छपरा. छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ठहराव स्थल का निर्माण किया गया है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने और आराम करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए बिजली विभाग की ओर से पंखा, चार्जिंग प्वाइंट, प्रकाश व्यवस्था और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की गयी हैं. इस अस्थायी विश्राम स्थल पर लगाये गये पंखे और लाइट की सप्लाइ को व्यवस्थित और सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए रेलवे प्रशासन लगातार मॉनीटरिंग कर रहा है. बिजली विभाग के एसएससी विजय कुमार बरनवाल द्वारा 24 घंटे निर्बाध सुविधा मिले, इसके वे स्वयं समय-समय पर विश्राम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं यात्री छठ गीतों की मधुर धुनों के बीच पर्व की तैयारी का आनंद ले रहे हैं, जिससे जंक्शन पर श्रद्धा और उल्लास का वातावरण बना हुआ है. इसके साथ ही छठ पर्व के दौरान स्वच्छता और खानपान की गुणवत्ता को लेकर डीसीआइ टीम के द्वारा जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान प्लेटफार्म क्षेत्र में फूड स्टॉल संचालकों और वेंडरों की जांच की गयी, जिसमें कई अनियमितताएं पायी गयी. नियमों का उल्लंघन करने वाले संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. रेलवे प्रशासन ने कहा है कि छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता पर है, ताकि हर यात्री को सुगम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

