9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले की आठ सीटों पर पुराने चेहरों पर ही जनता ने जताया भरोसा

सारण के 10 विधानसभा सीट में से दो सीटों पर इस बार नये चेहरों को मौका मिला है. छपरा सीट पर भाजपा की निर्वाचित विधायक छोटी कुमारी ने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और पहली बार में ही उनकी जीत दर्ज हुई.

छपरा. सारण के 10 विधानसभा सीट में से दो सीटों पर इस बार नये चेहरों को मौका मिला है. छपरा सीट पर भाजपा की निर्वाचित विधायक छोटी कुमारी ने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और पहली बार में ही उनकी जीत दर्ज हुई. वहीं परसा से भी पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दारोगा प्रसाद राय की पोती डॉ करिश्मा राय ने राजद के टिकट पर पहली बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमायी और उन्हें भी सफलता हाथ लगी है. सारण के अन्य आठ सीटों पर जो पुरुष उम्मीदवार विजयी हुए हैं. वह सभी पहले भी विधायक रह चुके हैं. सारण के एकमा, सोनपुर, बनियापुर, मांझी, तरैया, अमनौर, मढ़ौरा व गड़खा से इस बार जीते उम्मीदवार पहले भी एक या उससे अधिक बार विधायक रह चुके हैं. मढौरा से जितेंद्र कुमार राय राजद की टिकट पर लगातार चौथी बार विधायक बने हैं. तरैया से भाजपा के जनक सिंह लगातार दूसरी बार, अमनौर से भाजपा के कृष्ण कुमार मंटू सिंह लगातार दूसरी बार, गड़खा से राजद के सुरेंद्र राम भी लगातार दूसरी बार और बनियापुर से केदारनाथ सिंह लगातार चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. एकमा से जदयू के धूमल सिंह पहले भी तीन बार विधायक रह चुके हैं. मांझी से जदयू उम्मीदवार रणधीर सिंह निर्वाचित हुए हैं. रणधीर सिंह इसके पहले वर्ष 2014 में हुए छपरा विधानसभा के उपचुनाव में भी राजद के टिकट पर जीत दर्ज कर चुके हैं. इस बार वह जदयू के टिकट पर मांझी से लड़े और दूसरी बार विधायक बनने का मौका मिला है.

इस बार पार्टियों ने भी अधिकतर जगह पुराने चेहरों को दिया था टिकट

सारण के 10 विधानसभा सीट पर एनडीए और महागठबंधन ने अधिकतर जगह पुराने चेहरों को ही टिकट देकर उन पर भरोसा जताया था. महागठबंधन ने मांझी एकमा, सोनपुर, मढ़ौरा, गड़खा व अमनौर में पुराने उम्मीदवारों को टिकट दिया. जिसमें गड़खा व मढौरा के उम्मीदवार सीट बचाने में कामयाब रहे. जबकि सोनपुर, एकमा, अमनौर व मांझी सीट गंवानी पड़ी है. वहीं महागठबंधन ने परसा, बनियापुर, छपरा व तरैया में नये चेहरों को मौका दिया. यहां परसा में महागठबंधन को जीत मिली. उधर एनडीए ने भी तरैया, सोनपुर, अमनौर, बनियापुर, मांझी, एकमा व परसा में पुराने चेहरों पर भरोसा जताया. परसा में राजद से जदयू में गये छोटेलाल राय हार गये. अन्य जगहों पर पुराने चेहरों पर लोगों ने भरोसा जताया.

कौन कितनी बार बना विधायक

– छपरा- छोटी कुमारी ( भाजपा ) – पहली बार- परसा- डॉ करिश्मा राय ( राजद )- पहली बार- एकमा- धूमल सिंह (जदयू ) – चौथी बार- अमनौर- कृष्ण कुमार मंटू – तीसरी बार- सोनपुर- विनय कुमार सिंह – तीसरी बार- गड़खा- सुरेंद्र राम – दूसरी बार- मढ़ौरा- जितेंद्र कुमार राय – चौथी बार- बनियापुर- केदारनाथ सिंह – चौथी बार- तरैया- जनक सिंह – चौथी बार- मांझी- रणधीर सिंह- दूसरी बार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel