छपरा. नगरवासी बुधवार को माता पार्वती और हाथों में त्रिशूल, डमरू व गले में सर्प की माला धारण किये भगवान भोले शंकर को देख शहरवासी भाव विभोर हो गये. दरअसल देवी-देवता, भूत-प्रेत, शेर-भालू-ऊंट-हाथी-घोड़े की 150 झांकियों संग निकली थी भोले बाबा की बारात. अवसर था शहर के दो प्रतिष्ठित संस्थान मनोकामना नाथ मंदिर और राम जानकी मंदिर शिव बारात शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में आयोजित शिव बारात शोभायात्रा का कार्यक्रम. इस भव्य बारात सह शोभायात्रा के स्वागत और शिव-पार्वती व अन्य देवी-देवताओं के दर्शन के लिए श्रद्धालु नगर निगम की सड़कों पर उमड़ पड़े.
भक्तों की बाढ़ आ गयी थी शहर में
भोलेनाथ की बारात देखने की ललक कुछ इस कदर लोगों में थी कि सड़कों के किनारे समेत घर की छत, ओवरब्रिज या फिर कोई भी ऊंची जगह मिली, तो खड़े होकर घंटों इंतजार कर रहे थे, जयकारे लगा रहे थे, फूल बरसा रहे थे. महाशिवरात्रि पर मंगलवार को निकली शिव की इस बारात में शामिल शिवभक्त-श्रद्धालु दर्जनों बैंड-बाजे व डीजे की धुन और भजन पर नाचते-गाते-झूमते निकल रहे थे. करीब चार किलोमीटर लंबी बारात का नजारा दिव्य व अद्भुत था. मंदिरों से लेकर सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा था.सेल्फी लेने में जुटे थे युवा
शिव बारात में जितना मनोरम रूप शिव-पार्वती का था उतना ही अनुपम बारातियों का. वाहनों पर शिव के गण व देवी-देवता भी मौजूद थे. श्रीराम भक्त हनुमान गदा के साथ बैठे थे. दर्जनों शेर-हाथी-घोड़े-ऊंट समेत रथों व बग्घी पर देवी-देवताओं की प्रतिमूर्ति कुछ अलग ही छटा बिखेर रही थी. जगह-जगह शिवभक्त भगवान भोलेनाथ को प्रिय भांग का रस ले रहे थे. युवा सेल्फी लेने में जुटे थे. हर जगह आनंद ही आनंद था. महाशिवरात्रि पर मनोकामना नाथ मंदिर और राम जानकी मंदिर की ओर से इतनी भव्य बारात निकली कि शिवभक्त उत्साह से लबरेज दिख रहे थे. शिव-पार्वती के जयकारे से शहर गूंजता रहा. बारात सुनिश्चित स्थानों से निकलकर सबसे पहले अस्पताल चौक पहुंची. फिर मलखाना चौक, रामराज चौक होते हुए नगर थाना चौक, साहेबगंज चौक, मैना चौक, नगरपालिका चौक, राजेंद्र सरोवर पथ होकर दरोगा राय चौक होते हुए, भगवान बाजार, राजेंद्र कॉलेज रोड, गुदरी बाजार धर्मनाथ मंदिर, कटरा बारादरी होते हुए वापस अपने अपने स्थान पर पहुंच गई जहां विसर्जन हुआ.झांकियों ने मन मोहा
आकर्षण का केंद्र बने दोनों शोभायात्रा में भगवान शिव के साथ देवगन, ब्रह्मा, विष्णु महेश, विश्वकर्मा, मां गंगा, माता लक्ष्मी तथा भूत प्रेत राक्षस आदि शिव बारात में चलेंगे. इस दौरान भारत माता, विशाल नदी एवं डमरु पर भगवान शिव की झांकी शोभायात्रा के प्रमुख आकर्षण केंद्र था.एक तरफ जहां मनोकामना नाथ मंदिर शोभा यात्रा समिति ने आग उगलता हुआ ड्रैगन, जंगली हाथी, डायनासोर, भगवान शिव की अद्भुत प्रतिमा, शिव अघोरी नृत्य, राधा कृष्ण नृत्य समेत 50 से अधिक झांकियां को शामिल थी वहीं राम जानकी मंदिर शोभायात्रा समिति ने भी जबरदस्त तैयारी की थी उनकी शोभायात्रा में समुद्र मंथन दृश्य, तिरुपति बालाजी, वृंदावन की राधा कृष्ण का नृत्य, प्रेत, बेताल और राक्षसों का शानदार नृत्य शहर वासियों का दिल जीत रहा था.शिव बारात का यह कर रहे थे नेतृत्व
शिव बारात शोभायात्रा में बाबा मनोकामना नाथ मंदिर कटरा की ओर से अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह प्राचार्य के साथ, कार्यवाहक अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह (मुन्ना), अमरेंद्र सिंह, विजय प्रताप सिंह (चुन्नू ), जिला पार्षद गुड्डू शाह, भाजपा जिला महामंत्री धर्मेंद्र साह, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, भाजपा नेता बरूण प्रकाश, सारण जिला भाजपा के प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, भाजपा नेत्री ममता मिश्रा, प्रो प्रियेश रंजन सिंह, राजेश फैशन, ओमनारायण सिंह ,श्रीनारायण सिंह,अजीत सिंह,राजू जी,सुशील सिंह , सचिव मदन मोहन सिंह,कला संयोजक डॉ राकेश कुमार सिंह ,संस्थापक एवं परिकल्पनाकार अरूण पुरोहित, सुधाकर भारद्वाज, कृपानाथ सिंह, त्रिभुवन सिंह, श्रीराम सिंह,अवधेश राय ,विकास, गोविंद सोनी आदि थे. राम जानकी मंदिर शिव विवाह शोभायात्रा के पदाधिकारियों में संजय सिंह, संतोष महतो, गुड्डू चंद्रवंशी ,अनिल सिंह ,प्रीतम यादव, वशिष्ठ तिवारी ,सूरज प्रकाश, धर्मनाथ पिंटू, राजेश श्रीवास्तव, मुन्ना चंद्रवंशी ,आशीष चंद्रवंशी, राहुल सिंह, सुद्दू चंद्रवंशी ,शुभम पांडे, मनोज पांडे, महेश सिंह, हेमंत राज, पप्पू सिंह पंकज सिंह, नितेश सिंह, प्रशांत गोलू, राजेशश्रीवास्तव, रागिनी गुप्ता आदि शामिल थे. समितियो के अधिकारियों ने बताया कि नगर वासियों के सहयोग से यह शिव विवाह शोभायात्रा भव्य रूप में 2004 से लगातार निकाली जा रही है. संस्थापक अरुण पुरोहित ने बताया कि जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

