तरैया. थाना क्षेत्र के बलुआ मर्दन गांव से पुलिस ने 220 देसी शराब के साथ एक बाइक बरामद किया है. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि देवरिया गांव का एक शराब धंधेबाज बलुआ मर्दन गांव स्थित देवरिया-आकुचक जानेवाली ग्रामीण सड़क किनारे शराब बेच रहा है. सूचना के सत्यापन के लिए एएसआइ विनोद कुमार एवं डायल 112 की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस की गाड़ी देखते ही एक व्यक्ति अपनी बाइक छोड़कर भागने लगा. जिसका पीछा किया गया लेकिन भागने में सफल हो गया. उसके बाइक पर देसी शराब लदे 20-20 लीटर का दो गैलन पुलिस ने बरामद किया. जिसमें 40 लीटर देसी शराब था. वही आसपास के झाड़ी की तलाशी ली गयी तो झाड़ी से 20-20 लीटर वाला नौ गैलन में भरा हुआ देसी शराब बरामद हुआ. जिसमें 180 लीटर देसी शराब था. पुलिस ने उक्त स्थल से कुल 220 लीटर देसी शराब के साथ बाइक जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

