रसूलपुर (एकमा). स्थानीय चट्टी निवासी व व्यवसायी वंदना आत्महत्या कांड के आरोपित सीवान जिला अंतर्गत महानगर गांव निवासी पंकज कुमार सिंह के अंडा फार्म पर रसूलपुर थाना पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. गौरतलब हो कि विगत 14 मार्च 2025 को होली के दिन किराए के मकान में रह रही 30 वर्षीय विवाहिता वंदना शर्मा का शव उसके कमरे में लटकता हुआ पुलिस ने बरामद किया था. मौके से एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया था, जिसमें पंकज सिंह के नाम का जिक्र था. वंदना और पंकज सिंह के बीच जमीन के खरीद-फरोख्त संबंधित मामले का जिक्र मृतका के भाई अभिषेक उर्फ छोटू शर्मा ने प्राथमिकी में दर्ज कराया था. आरोपी पंकज सिंह मूलत रसूलपुर से सटे बंशी छपरा गांव में रहकर अंडा फार्म का संचालन करता था. इसी दौरान आरोपित पंकज सिंह रसूलपुर की कपड़ा व्यवसायी वंदना शर्मा के संपर्क में आया था. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पंकज संपत्ति विवाद में वंदना को ब्लैकमेल करने लगा था, जिससे तंग आकर वंदना ने आत्महत्या कर ली. फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

