छपरा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के 17वें दिन जनसंपर्क विभाग बिहार सरकार के कलाकारों ने पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर अपनी प्रस्तुति दी. बिंदु कला संगम की ओर से सबसे पहले गणेश वंदना प्रभाव नृत्य प्रस्तुत किया गया. इसे कलाकार शहनाज ने प्रस्तुत की. इसके बाद नेहा बंसल ने लोकगीत प्रस्तुत की. लालमोहन चौहान ने भी लोकगीत प्रस्तुत की. इस बीच एक भाव नृत्य भी प्रस्तुत किया गया. प्रसिद्ध गायक नवल किशोर सिंह ने भी अपनी प्रस्तुति दी. मंटू एवं नेहा ने बिहार सरकार से जुड़ी योजनाओं से संबंधित गीत प्रस्तुत की. मुन्ना एवं शिल्पा ने भाव नृत्य प्रस्तुत किया. अंत में मेला गीत और भाव नृत्य के प्रस्तुति हुई. इसके पहले लोक चेतना मंच की ओर से एक दर्जन से अधिक प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें जितेंद्र व्यास, अरविंद कुमार, नूतन कुमारी, टूना कुमार, टीना कुमारी सुभाष सिंह आदि ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन संजय भारद्वाज, सोनी सिंह, और विट्ठल सूर्य ने किया. कार्यक्रम के पूर्व में सारन जिला प्रशासन के तहत सोनपुर मेला संबंधित फेसबुक क्विज कांटेस्ट प्रतियोगिता के दूसरे सप्ताह के विजई प्रतिभागियों को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया. सोनपुर मेला क्विज प्रतियोगिता के दूसरे सप्ताह के तीन लकी विनर बने मशरक की मधु पांडे आंगनबाड़ी सेविका हैं. सोनपुर के आरव राजदान एवं मिर्जापुर बसंत (गरखा) के श्याम गुप्ता सम्मानित हुए और उपहार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

