छपरा. अमनौर विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक और भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अरुण कुमार ने 120- अमनौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का दौरा किया और वहां मौजूद बुनियादी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. चुनाव प्रेक्षक ने मतदान केन्द्र संख्या 154-उत्कमित मध्य विद्यालय, कटसा दायां भाग, 155- उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कटसा बायाँ भाग एवं 138- मध्य विद्यालय, हेला बसौता के आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय निर्वाची पदाधिकारी एवं तीनों बूथ स्तरीय पदाधिकारी मतदान केन्द्र पर उपस्थित थे. मतदान केन्द्रों पर पेयजल की व्यवस्था, वाशरूम में पानी की व्यवस्था, मतदान वाले कमरे में लाईट की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया. व्यवस्था में कुछ कमियां पायी गयी. इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी को इन कमियों को दूर करने हेतु त्वरित कार्रवाई का निदेश दिया गया. इसके पूर्व प्रेक्षक द्वारा डिस्पैच केन्द्र आईटीआई, मढ़ौरा एवं बाजार समिति, छपरा स्थित बज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

