रिविलगंज. थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 अजमेरगंज गांव के सरयू नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध सिदेश्वर महादेव मंदिर के परिसर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा से नथिया की चोरी शनिवार की देर रात्रि कर ली गयी. साथ ही मूर्ति को क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया. सूचना के बाद मौके पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, सीओ कौशल किशोर सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची. जिसके बाद जिले के वरीय पदाधिकारीयो को सूचना दी गयी.
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीएम नितेश कुमार और एसडीपीओ राम पुकार सिंह पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों से बात कर जांच पड़ताल की गयी. इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव निवासी शंकर सिंह के 50 वर्षीय पुत्र जितेंद्र सिंह उर्फ शराबी सिंह बताया गया है. जितेंद्र सिंह मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति है. जिसपर छपरा शहर के धर्मनाथ मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने के साथ कई चोरी का मामला दर्ज है. स्थानीय महिलाओं का कहना है कि पहले भी इस मंदिर तीन चार बार दान पेटी एवं अन्य समान चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है. उसका अभी तक कोई पता नहीं चला. लोगों ने पुलिस गश्ती तेज कराने की मांग की है.एसएसपी ने लिया संज्ञान, मंदिर के पास बढ़ायी गयी सुरक्षा
एक घटना के बाद एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने पूरे मामले की जानकारी ली. सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए रिविलगंज थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में यह घटना प्रथम दृष्ट्या चोरी के उद्देश्य से कारित करना प्रतीत होती है. घटना की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर एक द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को घटना के शीघ्र उद्भेदन तथा दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. इस घटना में संलिप्त दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर विधि-सम्मत कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही मंदिर परिसर में नगर परिषद के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे भी लगायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

