छपरा. जयप्रकाश महिला कॉलेज, गृह विज्ञान विभाग में सोमवार को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2025 का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ किरण कुमारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में विभागाध्यक्ष डॉ आंचल सिंह सहित डॉ मंजू लता मिश्रा, डॉ सुप्रिया पाठक तथा डॉ रेखा कुमारी उपस्थित रहीं. बैठक में निर्णय लिया गया कि सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. इनमें विशेष रूप से पोस्टर प्रतियोगिता, छात्र-छात्राओं का सेमिनार तथा पोषण संबंधी क्विज प्रतियोगिता शामिल है. मंगलवार को विभाग में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की छात्राओं ने बाजी मारी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

