24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : छपरा में दोहरे हत्याकांड की गुत्थी 72 घंटे बाद भी नहीं सुलझी, पुलिस के हाथ खाली

Saran News : शहर में अपराध की बढ़ती घटनाओं ने न केवल आमजन में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा किया है, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं.

छपरा. शहर में अपराध की बढ़ती घटनाओं ने न केवल आमजन में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा किया है, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं. बीते 72 घंटे में शहर में दो बड़ी घटनाएं घटीं, जिनमें अब तक पुलिस किसी भी आरोपित को गिरफ्तार करने में विफल रही है.

गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमा नगर मुहल्ले में व्यवसायी व समाजसेवी अमरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी शंभूनाथ सिंह उर्फ मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से सुराग इकट्ठा किये, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है. वहीं दूसरी ओर, भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गंडक कॉलोनी में चाकूबाजी की घटना में नयी बाजार मुहल्ला निवासी सलमान उर्फ छोटे की हत्या कर दी गयी. यह वारदात डीआइजी आवास के नजदीक हुई, जिससे कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की तैयारियों पर सवाल खड़े हो गये हैं. इस घटना के बाद भी पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में असफल रही है.

घटना के बाद लोगों में है भय व आक्रोश

शहर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से आम नागरिकों में भय और आक्रोश दोनों व्याप्त है. लोग अब यह मानने लगे हैं कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे पुलिस को भी खुली चुनौती दे रहे हैं. घटनाओं के बाद आमजन ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए और मांग की कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलायी जाए ताकि शहर में सुरक्षा का माहौल बन सके. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर एएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों में अपराधियों की पहचान कर ली है और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा. उन्होंने लोगों से संयम बनाये रखने और पुलिस पर भरोसा रखने की अपील की.

पुलिस शहर के कई संवेदनशील इलाकों में बरत रही है चौकसी

उधर, दोहरे हत्याकांड के बाद पुलिस शहर के कई संवेदनशील इलाकों में चौकसी बरत रही है. विशेषकर शाम पांच बजे के बाद पुलिस की गश्त में तेजी आयी है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर, उमा नगर, बाजार समिति चौक, नेवाजी टोला चौक, नगर थाना क्षेत्र के सोनारपट्टी, गंडक कॉलोनी, भिखारी चौक तथा भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड, काशी बाजार, दौलतगंज, गुदरी, ब्रह्मपुर आदि इलाकों में पुलिस लगातार गश्ती कर रही है.देर शाम शहर के कई प्रमुख चौराहों पर वाहन जांच अभियान भी चलाया जा रहा है. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि इन सब प्रयासों के बावजूद जब तक अपराधियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा नहीं दी जाती, तब तक आमजन के मन में भय बना रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel