तरैया. चेहल्लुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर गुरुवार को तरैया थाना परिसर में अपर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के गण्यमान्य व्यक्ति, समाजसेवी व पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए. अपर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि दोनों पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाये तथा किसी भी तरह की आसामाजिक गतिविधियों की जानकारी पुलिस प्रशासन को तुरंत दे. वही सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों से परहेज करने की भी अपील किया. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान पुलिस गश्त तेज रहेगी तथा असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. बैठक में जिला पार्षद हरिशंकर सिंह, पंच-सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी, पूर्व सरपंच नितेश सिंह, पूर्व जिला पार्षद डॉ अब्दुल्ला खान, सरपंच संघ के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह उर्फ रवि सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि व समाजसेवी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

