दाउदपुर/मांझी. स्थानीय थाना क्षेत्र के विभिन्न डाकघरों में लिंक बाधित होने से ग्राहकों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. बरेजा स्थित उप डाकघर का लिंक पिछले डेढ़ माह से बाधित होने के कारण ग्राहक से लेकर अभिकर्ता तक सभी परेशान हैं. मंगलवार को उक्त डाकघर से जुड़े ग्राहकों समेत परेशान अभिकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और विभाग से अपील की कि लिंक की तकनीकी समस्या को दूर करने की दिशा में गंभीरता से पहल की जाये. लोगों ने बताया कि उप डाकघर में बचत खाता से लेन-देन समेत खाता अपडेट, आवर्ती जमा, फिक्स डिपॉजिट आदि कार्य नहीं होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. बरेजा उप डाकघर से जुड़े योगेंद्र महतो, ब्रजेश महतो, अनिल कुमार साह, हरेंद्र पांडेय, भृगुनाथ पांडेय, नंदकिशोर प्रसाद, प्रशांत कुमार, उमेंद्र प्रसाद तिवारी, चंद्रभूषण सिंह उर्फ बटुक सिंह, ललन ठाकुर, भरत प्रसाद, विजय पांडेय, राजेश सिंह, सुदर्शन सिंह, हृदया सिंह, संतोष सिंह, राजबलम महतो, संतोषी देवी, राम नरेश सिंह, सतार हुसैन, मुकेश महतो, राजेश यादव आदि ने बताया कि लेन-देन नहीं होने के कारण खेती-किसानी, बच्चों की पढ़ाई, दवा तथा आवश्यक जरूरत की वस्तुओं की खरीदारी के लिए उन्हें दूसरे से उधारी लेकर काम चलाना पड़ रहा है. उक्त उप डाकघर से जुड़े शीतलपुर, धर्मपुरा, जमनपूरा व मदनसाठ शाखा डाकघरों की भी यही स्थिति है. इस संबंध में उप डाकपाल आनंद मोहन सिंह ने बताया कि यह सीबीएस उप डाकघर बीएसएनएल के नेटवर्क से चलता है और लिंक बाधित होने से यहां का सारा विभागीय कार्य ठप है. उन्होंने बताया कि ग्राहकों को होने वाली परेशानियों से लगातार प्रमंडलीय कार्यालय छपरा के प्रवर डाक अधीक्षक को अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने सुझाव दिया कि अगर बीएसएनएल नेटवर्क सेवा को दाउदपुर की जगह एकमा एक्सचेंज से जोड़ दिया जाए अथवा यहां वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करा दी जाए तो लिंक की समस्या दूर हो जाएगी. इस संबंध में बीएसएनएल के एसडीओ ने बताया कि कुछ दिनों पहले दाउदपुर एक्सचेंज से सिस्टम का कॉपर वायर समेत कई उपकरण चोरी कर लिये गये थे, जिसके कारण नेटवर्क सेवा बाधित है. उन्होंने आश्वासन दिया कि दाउदपुर एक्सचेंज में जल्द ही नये उपकरण लगाकर सिस्टम को दुरुस्त कर लिया जायेगा. फिलहाल बरेजा उप डाकघर को एकमा एक्सचेंज से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही लिंक की समस्या का समाधान हो जाेयगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

