12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नववर्ष पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे सक्रिय

नववर्ष के अवसर पर संभावित भीड़, सड़क दुर्घटनाओं एवं अन्य आपात स्थितियों को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा के निर्देश पर अस्पताल के आपातकाल विभाग को पूरी तरह अलर्ट मोड में रखा गया है.

छपरा. नववर्ष के अवसर पर संभावित भीड़, सड़क दुर्घटनाओं एवं अन्य आपात स्थितियों को देखते हुए सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा के निर्देश पर अस्पताल के आपातकाल विभाग को पूरी तरह अलर्ट मोड में रखा गया है. इस संबंध में अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गये हैं. निर्देशानुसार नववर्ष के दिन एवं उससे जुड़े अवकाश अवधि के दौरान आपातकाल विभाग में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी. सभी चिकित्सा पदाधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी अपने-अपने मे अलर्ट में रहेंगे. वहीं सिविल सर्जन ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए पर्याप्त संख्या में डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार तैनाती की गयी है. आपातकाल विभाग में जीवनरक्षक दवाइयों, ऑक्सीजन सिलेंडर, ट्रॉली, स्ट्रेचर एवं अन्य आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने भी वरीय लेखापाल बंटी रजक के साथ इमरजेंसी समेत अन्य विभव की व्यवस्थाओं के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही एंबुलेंस सेवा को भी अलर्ट रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel