छपरा. गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है. फरवरी महीने में ही दिन में निकल रही धूप अभी से ही परेशान कर रही है. पारा भी लगातार बढ़ रहा है. वहीं शहर के बाजारों में लगे लगभग सभी नलों से जलापूर्ति बंद है. बाजारों, चौक-चौराहों व गली-मुहल्लों में लगे चापाकल भी मेंटेनेंस के अभाव में खराब हो गये है. जिन जगहों पर कुछ साल पहले चापाकल व नल लगाये गये थे वह सभी सूख चुके हैं. ऐसी स्थित में घर से बाहर किसी जरूरी काम से बाजार गये लोगों को यदि प्यास लगती है, तो उन्हें पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ सकती है.
शहर के बाजारों में होली व लगन को लेकर चहल-पहल बढ़ील रही है. नलों के खराब होने के कारण अधिकांश लोग सीलबंद बोतल खरीद कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. शहर के साहेबगंज, मौना चौक, गुदड़ी जैसे प्रमुख जगहों पर लगाये गये चापाकल सूख चुके हैं. कई जगहों पर तो स्थिति ऐसी है कि चापाकल तो है पर उपर से उसका हैंडल ही गायब है. वहीं कुछ जगहों पर लगाया गया हैडपम्प अब जंग लगकर सड़ रहा है. ऐसी स्थिति में यदि जल्द ही मेंटेनेंस नहीं हुआ तो परेशानी बढ़ सकती है.मुख्य मार्ग से सटे नल भी नहीं दे रहे पानी
शहर में रोटरी क्लब, लायंस क्लब आदि संस्थाओं द्वारा थाना चौक, डाकबंगला रोड व शिशु पार्क के पास एक व्यवस्थित पेयजल केंद्र बनवाया गया था. कुछ दिन तक तो लोगों ने इसका भरपूर लाभ भी उठाया पर अब मेंटेनेंस के अभाव में यहां लगे अधिकतर नलों से पानी नहीं आता. राहगीर नल तक पानी पीने तो आते हैं पर जैसे ही नलके को खोलते हैं उन्हें पानी नहीं मिलता. पानी की तलाश में या तो लोगों को गली-मुहल्लों का रुख करना पड़ता है या रुपये खर्च कर पानी का बोतल खरीद अपनी प्यास बुझानी पड़ती है. सरकारी बाजार व मौना में भी लगभग सभी नल व चापाकल खराब हैं.कई मुहल्लों में भी अनियमित है जलापूर्ति
शहर के कई मुहल्लों में भी जलापूर्ति में अनियमितता सामने आ रही है. शहर के दहियावां, जगदंबा रोड, रामराज चौक, मौना, मोहन नगर, सरकारी बाजार आदि इलाकों में जिन जगहों पर नल जल के माध्यम से जलापूर्ति होती है. वहां पर भी नियमित रूप से सप्लाइ नहीं दिया जा रहा है. पिछले साल भी गर्मी के दौरान कई मुहल्ले में जलापूर्ति बार-बार बाधित हो रही थी. मजबूरी में लोग अब घरों में बोरिंग करवा रहे हैं.प्रमुख बाजार व चौक जहां नहीं है पेयजल की व्यवस्था
– थाना चौक
– साहेबगंज चौक– हथुआ मार्केट
– मौना चौक– डाकबंगला रोड
– अस्पताल चौक– दारोगा राय चौक
– गुदरी चौकक्या कहती हैं डिप्टी
जो नल किसी कारण से सूख गये हैं. उनका मेंटेनेंस होगा. बाजारों में पेयजल की आपूर्ति शुरू होगी.रागिनी देवी, डिप्टी मेयर, छपर नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

