दिघवारा. छपरा-हाजीपुर फोरलेन सड़क पर दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी रेलवे ओवरब्रिज के पास मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में बोलेरो और बराती सवार कार की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में मध्य प्रदेश से आये एक बाराती की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य बराती गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच, पटना रेफर किया गया है. मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के अमलेई स्थित ओपी कॉलोनी निवासी तुका राम के 32 वर्षीय पुत्र सरत्ना के रूप में हुई है. वह दूल्हे का करीबी दोस्त था और अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए विशेष रूप से मध्य प्रदेश से आया था.
बारात से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद निवासी स्वर्गीय अखिलेश्वर प्रसाद राय के पुत्र छोटू की शादी थी. बारात चिरांद से सोनपुर के पहलेजा शाहपुर गयी थी. मंगलवार की सुबह कार में सवार होकर बराती वापस चिरांद लौट रहे थे. दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी रेलवे ओवरब्रिज के समीप, कार की टक्कर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो से हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये और ऑल्टो में सवार सभी बराती गंभीर रूप से घायल होकर कराहने लगे. घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को वाहन से निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने सरत्ना को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद लोदीपुर निवासी शेषनाथ राय के 25 वर्षीय पुत्र आशू कुमार, इसी गांव के धूप नाथ राय के 29 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार, पटना जिले के फतेहपुर निवासी सुरेंद्र सिंह के 29 वर्षीय पुत्र सर्वजीत कुमार, मध्य प्रदेश के सहडोल गांव निवासी वीरेंद्र कुमार नंद के 29 वर्षीय पुत्र सौरभ नंद और इसी जगह के ईश्वरजीत सिंह के 32 वर्षीय पुत्र विजय सिंह के रूप में हुई है. घायलों में कई की स्थिति गंभीर बनी हुई थी.
शादी का माहौल मातम में बदला
दुल्हन के घर पहुंचने से पहले ही वर पक्ष के लोगों को हादसे की सूचना मिली तो शादी का पूरा उत्साह मातम में बदल गया. बड़ी संख्या में परिजन सीएचसी दिघवारा पहुंचे और फिर घायलों को पटना भिजवाया. ग्रामीणों ने बताया कि दूल्हा छोटू मध्य प्रदेश के पेपर मिल में काम करता है और इसी कारण उसके कई दोस्त शादी में शामिल होने मध्य प्रदेश से चिरांद आए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

