छपरा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों की शुरुआत कर दी है. इस बार मतदाता सूची की शुद्धता और मतदान प्रतिशत में वृद्धि प्राथमिकता में शामिल है. शनिवार को उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल की अध्यक्षता में जिला स्वीप कोर कमिटी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कई अहम निर्णय लिये गये.बैठक में यह तय किया गया कि जिले में एक सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और सहभागिता कार्यक्रम का विस्तृत प्लान तैयार किया जायेगा. यह प्लान मतदाताओं को जागरूक करने, उनका नाम जोड़ने, और मतदान के लिए प्रेरित करने पर केंद्रित रहेगा. महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए जीविका समूह एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं की मदद ली जायेगी. 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को जोड़ने के लिए कॉलेजों, प्लस टू स्कूलों और कोचिंग संस्थानों में विशेष अभियान चलाया जायेगा. दिव्यांगजनों का नाम भी प्राथमिकता से जोड़ा जायेगा.
‘मिशन 60’ को लेकर तैयार है जिला प्रशासन
‘मिशन 60’ के अंतर्गत हर विधानसभा क्षेत्र के 60 सबसे कम वोटिंग प्रतिशत वाले बूथों पर विशेष फोकस किया जायेगा. प्रशासन इन क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं से सीधा संवाद करेगा और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करेगा, ताकि वोटिंग प्रतिशत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हो सके. इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब को पुनः सक्रिय किया जायेगा. जिले के लिए एक स्वतंत्र स्वीप एंथम भी तैयार किया जायेगा, जो प्रचार-प्रसार में इस्तेमाल होगा. वकीलों, डॉक्टरों, शिक्षकों, छात्रों, व्यवसायियों और मीडिया सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों जैसे रोटरी क्लब, लायंस क्लब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स आदि के साथ बैठक कर उनका सहयोग लिया जायेगा. स्वीप कोर कमिटी द्वारा दो-तीन दिनों में जिले के लिए समेकित स्वीप प्लान को अंतिम रूप दिया जायेगा और फिर तय योजना के अनुरूप जन-जागरूकता अभियान, मतदाता पंजीकरण और वोटिंग प्रमोशन की कार्रवाई तेज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

